स्वच्छता वाहनों को खरीदी में जनता की गा़ढी कमाई का हो रहा उपयोग नगरपालिक निगम द्वारा क्रय किए गए नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का भुगतान रोकनें एवं जांच कराए जाने निगमाध्यक्ष ने मंत्री को लिखा पत्र

स्वच्छता वाहनों को खरीदी में जनता की गा़ढी कमाई का हो रहा उपयोग
नगरपालिक निगम द्वारा क्रय किए गए नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का भुगतान रोकनें एवं जांच कराए जाने निगमाध्यक्ष ने मंत्री को लिखा पत्र
कटनी ॥ निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें समाचार पत्रों के माध्यम सें जानकारी प्राप्त कर संज्ञान में लेते हुए क्रय किए गऐ वाहनों के मामले में भुगतान रोकने एवं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने हेतु भूपेन्द्र सिंह मंत्री,नगरीय विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखा है । पत्र मे उल्लेख किया गया है कि.स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिक निगम, कटनी के माध्यम से शहर की साफ-सफाई एवं कचरा संग्रहण कार्य किया जाता है। निविदाकार कटनी एम.एस.डब्ल्यू प्रा.लि.कटनी के द्वारा वर्ष 2015-16 से निरंतर कचरा संग्रहण कार्य किया जाता रहा है। निगम परिषद को उक्त वाहन खरीदी की जानकारी विभाग एवं निविदाकार द्वारा नही दी गई, साथ ही जनता की गा़ढी कमाई से स्वच्छता कर के रूप में प्राप्त राशि का उपयोग स्वच्छता वाहनों के खरीदी में व्यय किया गया है। जो नैसर्गिग न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन है। तत्कालीन आयुक्त, नगरपालिक निगम, कटनी एवं निविदाकार कंपनी के द्वारा अनुबंध का उल्लघंन किया गया है। विधिवत् उक्त वाहनों की खरीदी की आवश्यकता एवं अनुबंध का अध्ययन नही किया गया है। अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु कतिपय अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से अनावश्यक सामग्री क्रय कर नगरपालिक निगम, कटनी की वित्तीय स्थिति खराब की जा रही है। नगरपालिक निगम, एवं एम.एस.डब्लू. प्रा.लिमि. कंपनी की अनुबंध एवं वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक क्रय सामग्री की जांच, सक्षम एजेंसी या संचालनालय, नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र.भोपाल द्वारा अपने स्तर से जांच कराते हुये, भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाना होगी। ताकि जनता के द्वारा स्वच्छता कर के रूप में प्राप्त राशि का दुरूपयोग रोका जा सके।