बस कों पेट्रोल टेंकर नें पीछे से मारी जोरदार टक्कर , हादसे में महिला यात्री की मौत कई घायल
बस कों पेट्रोल टेंकर नें पीछे से मारी जोरदार टक्कर , हादसे में महिला यात्री की मौत कई घायल
कटनी ॥ कुठला थाना अंतर्गत ग्राम टिकरवारा में एक बस कों पेट्रोल टेंकर कैप्सूल ट्रक नें शाम लगभग 3:30 बजे पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे में एक महिला यात्री की दर्दनाक मौत भी हो गई। इस संबंध में जानकारी के अनुसार कटनी से रीवा जा रही बस क्रमांक एमपी 19 पी 1921 कों लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे पेट्रोल टेंकर कैप्सूल ट्रक चालक नें पीछे से जोरदार टक्कर मारी , बस में यात्रा के लिए सवार हो रहे 6-7 यात्री घायल हो गए जिसमें से 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक लगभग 2 वर्षीय मासूम कों गंभीर चोटें आई है और एक ग्राम टिकरवारा निवासी महिला यात्री कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है । घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस नें डायल 100 के माध्यम से घायलों कों इलाज के लिए कटनी जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ पर सभी का उपचार जारी है । वही पेट्रोल टेंकर कैप्सूल चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया ।