मजदूरों को ले जा रहा पिकप पलटा, 3 लोगों की मौत

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई, दुर्घटना में मजदूरों से भरा वाहन पलट गया ,जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 20 लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया गया कि ब्यौहारी और ग्राम मैरटोला के बीच हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, खबर है कि उक्त वाहन मजदूरों को लेकर बीना हवेली कटाई के लिए ले जा रहा था, सभी मजदूर मरखोही के बताये गये है, थाना प्रभारी द्वारा घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा एवं मामला कायम कर जांच में लिया है।