खड़े ट्रक पर पिकअप ने मारी टक्कर

संतोष कुमार केवट
गंभीर अवस्था में पिकअप चालक को भेजा गया चिकित्सालय
अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग में बदरा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम 8: 30 बजे पंचर होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से बिजुरी से दो पहिया वाहन की डिलीवरी कर लौट रही पिकअप पीछे की ओर से ट्रक में जा घुसी, जिसमें पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए 108 वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में बताया गया कि ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच ए 2253 पंचर हो जाने की वजह से अंधेरे में हाईवे पर ही खड़ा था तभी बिजुरी में होंडा ऑटोमोबाइल पर वाहनों की डिलीवरी कर लौट रहा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जी ए 5217 जिसका चालक अंधेरे में खड़े वाहन को नहीं देख पाया और पीछे की ओर से ट्रक में जा घुसा। जिसमें वाहन जहां क्षतिग्रस्त हो गया वही पिक अप चालक को गंभीर चोट आई है और चालक बुरी तरह से अगले हिस्से और हैंडल में फस गया था जिसे स्थानीय समाज सेवकों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला।