सडक निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-महापौर संतकंवरराम वार्ड में निर्माणाधीन सडक का किया औचक निरीक्षण
सडक निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-महापौर
संतकंवरराम वार्ड में निर्माणाधीन सडक का किया औचक निरीक्षण
कटनी। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने संतकंवरराम वार्ड क्रमांक 42 में बन रही लगभग 1 करोड़ की लागत से बन रही सीसी रोड का औचक निरीक्षण कर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य किये जाने निर्देश दिये। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा संतकंवरराम वार्ड क्रमांक 42 में निर्माणाधीन सी.सी. रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर ठेकेदार एवं उपयंत्री को बैरीकेट लगाये जाने एवं मैट बिछाकर पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।महापौर ने कहा कि सडक निर्माण में गुणवत्ता को देखते हुए कार्य करने का आदेश दिया आमजनता के लिये उपयोगी सडक निर्माण में किसी तरह की शिकायत नहीं मिलना चाहिये। मोके निगम के अधिकारी संजय मिश्रा पार्षद गोविंद चावला ठेकेदार दीपू जायसवाल स्थानीय जनता जनार्दन मौजूद रही।