त्योहारों पर दहशत फैलाने की साजिश नाकाम, दो आरोपी गिरफ्तार
त्योहारों पर दहशत फैलाने की साजिश नाकाम, दो आरोपी गिरफ्तार
कटनी। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सक्रिय रंगनाथनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में चल रही पैदल पेट्रोलिंग और इलाका भ्रमण के दौरान यह कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई में मंगलनगर चौराहे के पास संदिग्ध हालत में खड़े एक युवक आकाश उर्फ तुषार आरख उम्र 19 वर्ष को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
वहीं दूसरी कार्रवाई में रात्रि गश्त के दौरान आम रोड स्ट्रीट लाइट के पास संदिग्ध अवस्था में मिले अतुल उर्फ कुलदीप भारती उम्र 18 वर्ष को पकड़ा गया। उसके पास से धारदार चाकू बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई ने त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव एवं उनकी टीम की इस सराहनीय कार्रवाई ने साबित कर दिया कि रंगनाथनगर पुलिस अवैध गतिविधियों और अपराधियों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।