कटनी में बूथ स्तर पर सुनी जाएगी पीएम मोदी के ‘मन की बात’

0

कटनी में बूथ स्तर पर सुनी जाएगी पीएम मोदी के ‘मन की बात’
कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आगामी संस्करण रविवार, 31 अगस्त 2025 को कटनी जिले में बूथ स्तर पर सुना जाएगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम को व्यापक बनाने जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने सभी मंडल अध्यक्षों से मन की बात कार्यक्रम में जुटने का आव्हान किया। श्री टण्डन में कहा कि भगवान श्री गणेश घरों, पंडालों, सार्वजनिक स्थलों में विराजे हैं ऐसे स्थानों का चयन करके मन की बात कार्यक्रम जनता के बीच सुना जाए ताकि जन जन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुन सकें उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के जिला प्रभारी रवि खरे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम को सुनने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि पार्टी कार्यकर्ता और आमजन प्रधानमंत्री के विचारों को सुन सकें।
‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11:00 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर किया जाएगा। भाजपा की स्थानीय इकाइयों द्वारा प्रत्येक मंडल के बूथों पर रेडियो, टेलीविजन या अन्य डिजिटल माध्यमों से कार्यक्रम को सुनने की तैयारी की गई है। सभी मंडल अध्यक्ष मन की बात कार्यक्रम की रियल टाइम रिपोर्टिंग भी आनलाइन करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी सामूहिक रूप से कार्यक्रम में शामिल हों इसके लिए भाजपाजन सक्रिय हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और प्रधानमंत्री के संदेश का बूथ स्तर तक प्रचार-प्रसार करने का लक्ष्य के तहत बूथ स्तर पर कार्यक्रम रखा जाता है। कटनी के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर ‘मन की बात’ को सुनने के लिए कार्यकर्ता एकत्रित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed