ज़हरीली कफ़ सिरप ने ली मासूमों की जान,सरकार की नींद तोड़ने निकला कैंडल मार्च.शहर से सुभाष चौक तक गूंजा सवाल आखिर जिम्मेदार कौन?. लापरवाही पर बोली कांग्रेस, कहा ‘अब जवाब दो’
ज़हरीली कफ़ सिरप ने ली मासूमों की जान,सरकार की नींद तोड़ने निकला कैंडल मार्च.शहर से सुभाष चौक तक गूंजा सवाल आखिर जिम्मेदार कौन?. लापरवाही पर बोली कांग्रेस, कहा ‘अब जवाब दो’
कटनी।। छिंदवाड़ा जिले के परासिया में ज़हरीली कफ़ सिरप से मासूम बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 20 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठते जा रहे हैं। इसी घटनाक्रम को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी कटनी ने साधुराम स्कूल से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकालते हुए मृत बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल इस्तीफ़े की माँग की। कैंडल मार्च का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि “यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही का नतीजा है। माता-पिता अपने बच्चों को खो चुके हैं और सरकार सफाई देने में व्यस्त है। सत्ता जब संवेदनहीन हो जाती है तो सबसे बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ती है।” इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या रांधेलिया ने कहा कि यदि सरकार ने समय पर जांच कर कार्रवाई की होती तो कई बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। कांग्रेस पार्टी की माँग है कि मृतक बच्चों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिया जाए।
प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव रजनी वर्मा ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि इंदौर की एक दवा फैक्ट्री में फंगस युक्त पानी से कफ़ सिरप तैयार किया जा रहा था। यह भले ही उसी दवा से हुई मौत का मामला न हो, लेकिन यह दिखाता है कि सरकार की निगरानी व्यवस्था कितनी लापरवाह है। “सोचिए, जिस पानी को कोई छूना भी पसंद न करे, उससे बच्चों की दवा बनाई जा रही थी — फिर भी अधिकारियों को शर्म नहीं आई।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। इस अवसर पर शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, इंटक अध्यक्ष बी.एम. तिवारी, वरिष्ठ पार्षद मौसुफ अहमद बिट्टू, अरुण कन्नौजिया मामा, प्रशांत जायसवाल, सुरेंद्र मोहन मिश्रा, ललित सोनी, श्याम पाहुजा, रंजीत सिंह, राजेश जाटव, रूपा तिवारी, दुर्गाबती कोल, मुन्ना कुशवाहा, श्याम यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण निषाद, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, सत्यम चौबे, हर्ष पांडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।