अवैध शराब के विरुद्व पुलिस की कार्यवाही

0

अवैध शराब के विरुद्व पुलिस की कार्यवाही
कटनी ॥ स्लीमनाबाद पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बारगांव मे स्कूल के पास एक व्यक्ति शराब रखे बेचने की फिराक पर खड़ा है, मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उमरियापान सिध्दार्थ राय ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम बारगांव में स्कूल के पास जाकर देखा जो एक व्यक्ति स्कूल के सामने बने खेत की मेड की झाडियों की आड पर दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में कुछ भरा हुआ तथा एक प्लास्टिक का थैला लिये खडा था। पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसने अपना नाम उमेश चक्रवर्ती पिता मगन चक्रवर्ती उम्र 43 वर्ष निवासी बारगांव थाना उमरियापान का होना बताया। जिसके पास कब्जे में तीन पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव, दूसरी बोरी के अंदर तीन पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव, प्लास्टिक थैला के अंदर 18 पाव कुल 318 पाव देशी प्लेन शराब 57 लीटर कुल कीमती 31800 रुपये की मिली । पंचनामा कार्यवाही करते हुये आरोपी के विरुध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
रीठी पुलिस ने नष्ट की 14 क्विटल महुआ लाहन
एवं 140 लीटर अवैध शराब की जप्त
थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा एवं स्टाफ द्वारा ग्राम हरदुआ स्टेशन मोहल्ला एवं कुचबधिया मोहल्ला में दबिश दी गई जिसमे आरोपी बलराम सिह पिता बुध्दू कुचबधिया निवासी कुचबधिया मोहल्ला से 75 लीटर कीमती 37500 रुपये की एवं आरोपी विकास सिहोते पिता राजेन्द्र सिहोते निवासी स्टेशन मोहल्ला हरदुआ के कब्जे से 65 लीटर कच्ची हाथ महुआ शराब कीमती 32500 रुपये जप्त की गई, कुल 140 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 70,000 रुपये की। उक्त दोनो आरोपियो के विरुध्द थाना रीठी मे 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया, साथ ही दोनो ईलाको के आसपास के खेतो व झाडियो मे तलाश करने पर स्टेशन मोहल्ले से 2 क्विटंल कीमती 20,000 रुपये की एवं कुछबधिया मोहल्ले से 12 क्विटल कीमती 1,20,000 रुपये की महुआ लाहन मिली कुल 14 क्विटल कीमती 1,40,000 रुपये का मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया । इस करवाई में राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी रीठी, विनोद पटेल, भोला गुप्ता, भोले शंकर, राम पाठक, सुनील बागरी एवं सी.आई.एस.एफ बल की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed