बगैर मास्क वालो पर पुलिस की कार्यवाही
बगैर मास्क वालो पर पुलिस की कार्यवाही
बरही / कटनी ॥ बरही पुलिस ने गत दिवस अमरपुर रोड पर बघेल वर्फ फैक्ट्री के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दो पहिया वाहनों तथा चार पहिया वाहनो को रोककर बगैर मास्क वालो पर कार्यवाही की गयी! करवाई के दौरान लगभग आधा सैकडा़ लोगों पर जुर्माना किया गया और लोगो को टीके तथा मास्क के बारे मे विस्तार पुर्वक समझाया गया, इस दौरान चेकिंग करने वालों में एसआई मीनाक्षी पेन्द्रे , आरक्षक अजय पाठक, रोहित सिंह अजित सोमवंशी और अखिलेश गर्ग उपस्थित रहे !