रेत के अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की कार्यावाही
रेत के अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की कार्यावाही
कटनी।। अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर थाना बड़वारा से टीम रवाना हुई। मौके पर महानदी संगम घाट नदी से दो ट्रेक्टर अवैध रुप से रेत लोड मिले। दोनो ट्रेक्टर चालकों से नाम पता पूंछने पर एक लाल रंग का आईसर कम्पनी ट्रेक्टर क्रमांक MP-21-AA- 8603 के चालक ने अपना नाम रामकुमार कोल पिता अन्धू कोल उम्र 32 साल निवासी भुड़सा थाना बडवारा तथा दूसरे लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने अपना नाम सोनेलाल कोल पिता ज्ञानी कोल उम्र 38 साल निवासी ठगुआ मोहल्ला भुड़सा थाना बडवारा बताया। दोनो ट्रेक्टर चालकों से ट्राली में भरी रेत के संबंध में पूछताछ कर रेत के संबंध में रायल्टी कागजात मांगे। मौके पर कोई दस्तावेज पेश नही किये। चोरी से रेत परिवहन करते पाये जाने पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत कार्यावाही कर दोनो ट्रेक्टरों को थाना में लाकर खड़ा किया गया। उक्त दोनो आरोपी रामकुमार कोल पिता अन्धू कोल उम्र 32 साल निवासी भुड़सा थाना बडवारा एवं 2. सोनेलाल कोल पिता ज्ञानी कोल उम्र 38 साल निवासी ठगुआ मोहल्ला भुड़सा थाना बडवारा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की विवेचना की जा रही है।