धार्मिक आस्था में सहभागी बना पुलिस प्रशासन, विराट श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
धार्मिक आस्था में सहभागी बना पुलिस प्रशासन, विराट श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
कटनी।। धार्मिक आस्था और जनसुविधा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पुलिस प्रशासन विराट श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभा रहा है। थाना रंगनाथ नगर क्षेत्र अंतर्गत 31 जनवरी से प्रारंभ होने वाली सात दिवसीय विराट श्रीमद् भागवत कथा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने रंगनाथ नगर स्थित कथा स्थल का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की, बल्कि आयोजकों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की आस्था के साथ उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस विराट आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सुविधाएं, आपातकालीन सेवाएं एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने और समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि यह सात दिवसीय विराट श्रीमद् भागवत कथा 31 जनवरी से 06 फरवरी तक वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय इंद्रेश महाराज के श्रीमुख से आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-प्रदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, थाना प्रभारी यातायात राहुल पांडे, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर अरुण पाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं रंगनाथ मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।