पुलिस व प्रशासन ने की पटाखा दुकानों की सघन जांच

0

अवैध जखीरा मिलने पर हुई व्यापारियों पर कार्यवाही

शहडोल। पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा बुधवार को पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह के द्वारा ग्राम पकरिया व बुढ़ार के जैतपुर चौराहा में स्थित लायसेंसी पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों, स्टाक पंजी, अग्नि सुरक्षा यंत्र की जांच की गई तथा पटाखों का स्टॉक एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी जांच की गई। थाना बुढ़ार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया में स्थित मो. रफीक के पटाखा गोदाम व फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया एवं विस्फोटक पदार्थों को समक्ष में तौला गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में निर्धारित सुरक्षा मानकों के पालन में कमी पायी गई थी। जिसपर सुधार करने हेतु मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये गए। इसी प्रकार श्रीमती कसीरन बी निवासी बुढ़ार के पटाखा गोदाम में निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण के इसी क्रम में जैतपुर चौराहा में रामजी गुप्ता एवं संतोष कुमार गुप्ता निवासी बुढ़ार के पटाखा गोदाम में निरीक्षण के दौरान क्षमता से अधिक मात्रा में पटाखों का भण्डारण करना पाया गया। यही नहीं भण्डारण में काफी अनियमितताएं भी पायी गई। जिस पर पटाखों का जखीरा जप्त करते हुए गोदाम को सील कराया गया। इसके पश्चात थाना प्रभारी बुढ़ार को वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पटाखों की दुकानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत सभी थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। लायसेंस धारकों की दुकान पर पहुंचकर पटाखों से संबंधित कागजात, पटाखों की भंडारित मात्रा, अग्निशामक यंत्र, रेत/पानी की बाल्टी आदि चीजों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण पाया गया वहां पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पटाखों को जप्त किया गया एवं दुकान संचालकों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। शहडोल इतवारी मोहल्ला के पुराना गांधी चौक के पास स्थित कलीमी जनरल स्टोर में बिना लायसेंस/अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से रखे हुए सुतली बम के 50 पैकेट कीमती लगभग 18000 रूपये जप्त कर आरोपी असरफ अली उर्फ लल्लू निवासी इतवारी मोहल्ला के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। यही पर पुराना गांधी चौक स्टेशन रोड स्थित मनिहारी की दुकान में बिना लायसेंस/अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से रखे हुए फुलझड़ी, बम, मल्टीकलर पटाखों के पैकेट, कीमती लगभग 24000 रूपये के जप्त कर आरोपी नितिन जैन निवासी पुराना गांधी चौक के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुराना गांधी चौक के पास सतीश जनरल स्टोर के गोदाम में बिना लायसेंस/अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से रखे हुए फुलझड़ी, बम, लरी आदि विभिन्न प्रकार पटाखों के पैकेट, कीमती लगभग 93000 रूपये के जप्त कर आरोपी नीलेश कुमार जैन निवासी पुराना गांधी चौक के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पचगांव रोड पुरानी बस्ती शहडोल में घर के पीछे गोदाम में बिना लायसेंस/अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से रखे हुए फुलझड़ी, बम, शॉट्स आदि प्रकार के पटाखों के पैकेट, कीमती लगभग 30000 रूपये के जप्त कर आरोपी मो0 नूरे जमीर निवासी पचगांव रोड पुरानी बस्ती के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जयसिंहनगर के वार्ड नं. 06 में आरोपी के घर के अंदर में बिना लायसेंस/अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से रखे हुए लरी, सुतली बम, फुलझड़ी, बम, शॉट्स आदि प्रकार के पटाखों के पैकेट, कीमती लगभग 1,60,000 रूपये के जप्त कर आरोपी सुरेन्द्र सोनी निवासी वार्ड नं. 6 जयसिंहनगर के विरूद्ध थाना जयसिंहनगर में धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना सोहागपुर अंतर्गत ग्राम जमुई में आरोपी के किराना दुकान के अंदर में बिना लायसेंस/अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से रखे हुए लरी, सुतली बम, फुलझड़ी, बम, शॉट्स आदि प्रकार के पटाखों के पैकेट, कीमती लगभग 60,000 रूपये के जप्त कर आरोपी विजेन्द्र साहू निवासी जमुई के विरूद्ध थाना सोहागपुर में धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed