नशें के तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफतार
आशीष नामदेव
शहडोल । कोयलांचल क्षेत्र में नशीले पदार्थो के सौदागरों व तस्करों के खिलाफ धनपुरी थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जारी मुहिम के तहत बीती रात्रि ग्राम बेमहौरी में दबिश देकर नशीला कफ सिरप समेत आरोपियों को गिराफ्तार किया । कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में मादक पदार्थों व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धनपुरी द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही हैं।इसी कड़ी में बीते रात कार्यवाही करते हुए आरोपीगण राजकिशोर साहू, अजय सिंह निवासीगण बम्होरी तथा सचिन गुप्ता निवासी धनपुरी को 60 सीसी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप के साथ धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
बीती रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बम्होरी का अजय सिंह अपने ही गांव के राजकिशोर साहू को कोरेक्स देने के लिए अपनी किराना दुकान पर बुलाया है । इस सूचना पर थाना धनपुरी पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दबिश देते हुए आरोपी राजकिशोर साहू पिता लल्ला साहू निवासी बम्होरी आरोपी अजय सिंह पिता लाल सिंह निवासी बम्होरी से 60 सीसी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप खरीदते हुए पकड़ा गया है।
पिता के बाद बेटा भी निकला तस्कर
पूछताछ पर आरोपी अजय सिंह ने ऑनरेक्स कफ सिरप सचिन गुप्ता पिता मगई लल्ला निवासी धनपुरी से खरीदना बताया जिस पर सचिन गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। विदित हो कि मंगई लल्ला पूर्व में नशीला कफ सिर्फ और दवाइयों की बिक्री करते पकड़ा जा चुका है। अब वह अपने बेटे के माध्यम से इस काले कारोबार को चला रहा है। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 8,21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम की कार्यवाई की गई है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है इस कार्यवाई में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरीक्षक रत्नाबर शुक्ल के साथ उप निरीक्षक नंदूलाल प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन ,प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी,आरक्षक गजेंद्र,आरक्षक शंकर प्रजापति,आरक्षक चद्रभान ,महिला आरक्षक संध्या मरावी की सराहनीय भूमिका रही है.