13 साल से फरार चार स्थाई वारंटियों को पुलिस नें किया गिरफ्तार

0

13 साल से फरार चार स्थाई वारंटियों को पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी।। थाना प्रभारी अनूप सिंह एवं थाना स्टॉफ के द्वारा लंबे अरसे से फरार चल स्थाई वारेंटियोंं को पकड़ने में सफलता मिली है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार सनत द्विवेदी निवासी सईपुरी कॉलोनी थाना माधव नगर के द्वारा 22 अक्टूबर 2009 को घर से सोने चांदी की जेवरात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाना माधव नगर में दर्ज कराई गईं थी। तत्कालीन समय में आरोपियों को साक्ष्यों के आधार पर नामजद किया गया था किन्तु घटना दिनांक से आरोपी गण फरार चल रहे थे, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे इन्हीं प्रयासों को सतत् जारी रखते हुए मुखबिर तंत्रों से पूछताछ की गई तथा स्थानीय पुलिस थाना सरई एवं पुलिस चौकी के स्टाफ को लेकर फरार आरोपियों के घरों की घेराबंदी की गई जिसमे क्रमशः चरखू पिता मोतीलाल बसोर उम्र 35 वर्ष, सागर बसोर पिता बेचन बसोर उम्र 45 वर्ष, लल्ली बाई पिता रामप्रसाद बसोर उम्र 59 वर्ष, सियाराम बसोर पिता दद्न बसोर उम्र 50 वर्ष सभी निवासी ग्राम लामीदाह पुलिस चौकी तिनगुड़ी थाना सरई जिला सिंगरौली के रहने वाले है. सतर्कता पूर्वक चारों वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ़्तार किए गए आरोपियों के अन्य जिलों में भी कई चोरियों के मामले न्यायालय में विचाराधीन होने की सूचना है, आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। इस सफलता में निरीक्षक प्रभारी अनूप सिंह, प्र.आर. कमलेश बैरागी, आर. उपेन्द्र सिंह, आर. उमाकांत तिवारी, आर. राकेश साहू एवं थाना सरई से सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह भदोरिया, इंद्रेश शर्मा, आरक्षक ओम प्रकाश शर्मा, धन सिंह डाबर विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनकी मेहनत और समर्पण से यह कार्य सफल हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed