टेन्ट लगाकर 52 ताश पत्तो पर लगा रहे थे हार जीत का दाव’ जुआडियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

टेन्ट लगाकर 52 ताश पत्तो पर लगा रहे थे हार जीत का दाव’ जुआडियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी ॥ मुखबिर की सूचना पर ग्राम भानपुरा कला नहर के किनारे कुछ लोग टेन्ट लगाकर जुआ खेल रहे है, आरोपियों पर थाना प्रभारी उमरियापान सिध्दार्थ राय नें अपने पुलिस बल के साथ करवाई करते हुए ग्राम भनपुरा कला नहर के किनारे घेराबंदी कर जुआ रेड की कार्यवाही की गई जिसमे मौके पर जुआ खेल रहे अनिल उर्फ भूरा पाण्डेय पिता स्व. हरि प्रसाद उम्र 34 वर्ष धरवारा, संतोष कुमार झारिया पिता राम लाल उम्र उम्र 36 वर्ष दर्शनी, रोहित बसोर पिता राजेश उम्र 23 वर्ष सलैया फाटक, ऋषि ठाकुर पिता राम कुमार उम्र 19 वर्ष गोटेगांव, राहुल उर्फ रोहित कुशवाहा पिता महेन्द्र उम्र 19 वर्ष सलैया फाटक , गुडल मल्लाह पिता जागेश्वर उम्र 35 वर्ष गोटेगांव, बंटी उर्फ भरत ठाकुर पिता रतन सिंह उम्र 40 वर्ष भनपुरा, दशरथ उर्फ दसई पिता मोती सिंह उम्र 40 वर्ष मनपुरा कला, केदार पटेल पिता राजाराम उम्र 48 वर्ष मुरई बेलखेडी को पकडा गया। जिनके पास ताश पत्तो की गड्डी, दरी, चादनी, व 18300 रुपये जब्त कर सभी पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed