7 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने मैहर से किया गिरफ्तार

0

7 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने मैहर से किया गिरफ्तार
कटनी।।थाना माधवनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे एक एक्सीडेंट के मामले में 07 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मोतीलाल रावत को जिला मैहर से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अनूप सिंह एवं थाना स्टॉफ के द्वारा लंबे अरसे 07 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता मिली है. थाना माधवनगर क्षेत्रान्तर्गत 21.02.12 को राजू मिश्रा पिता इन्द्रकुमार मिश्रा निवासी सिहोरा जिला जबलपुर कि रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक क्र. MP20G5592 के चालक के विरुद्ध थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 76/12 धारा 279,337,338 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त ट्रक चालक की पता तलाश कर आरोपी चालक मोतीलाल रावत निवासी ग्राम रैगवां थाना अमदरा जिला सतना वर्तमान जिला मैहर को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया था। विवेचना पूर्ण होने उपरान्त आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय कटनी चालान पेश कर माननीय न्यायालय से प्र.क्र. 1019/12 प्राप्त किया गया । माननीय न्यायालय से आरोपी जमानत का लाभ लेकर लगातार फरार चल रहा था जिसको पेश करने हेतु माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी मोतीलाल रावत के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था किन्तु आरोपी लगातार फरार रहा एवं गिरफ्तारी से बचता रहा। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूपसिंह ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा लगातार सतत प्रयास कर मुखबिर सूचना पर हुलिया बदलकर छुप रहे एवं गिरफ्तारी से बच रहे एक्सीडेंट में फरार आरोपी मोती लाल पिता पिता दद्दी रावत उम्र 35 साल निवासी रैगवां थाना अमदरा जिला मैहर को घेराबंदी कर 10.08.24 को जिला मैहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं। गिरफ्तार वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जिसे जेल भेज दिया गया है। वारंटी की गिरफ्तारी की इस सफलता में थाना प्रभारी माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, एवं संजय दुबे थाना प्रभारी अमदरा मैहर एवम् प्र.आर. कमलेश बैरागी आर. लोकेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed