महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। झिंझरी पुलिस ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक मे महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध
थाना माधवनगर के अपराध क्रमांक 325/25 धारा 318(4), 316(5), 3(5) बी.एन.एस की कायमी के 03 दिन बाद आरोपी शिवम शर्मा को 14 अप्रैल 25 को गिरफ्तार माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयहिन्द राजभर पिता मोतीलाल राजभर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रानीताल पोस्ट गोसलपुर जिला जबलपुर वर्तमान ब्रान्च मैनेजर भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के द्वारा पुलिस को एक लिखित हस्ताक्षरित आवेदन दिया गया। आवेदन का अवलोकन कर उसकी जांच की गई. जांच के दौरान आशु यादव पिता ओंमकार यादव निवासी बहोरीबंद,अभिषेक श्रीवास्तव पिता कमलेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम कोडाकलां तहसील जबेरा दमोह, शिवम शर्मा पिता अरूण शर्मा निवासी बंजारी विजयराघवगढ द्वारा बैंक में संगम मैनेजर के पद पर कार्य करते हुये,अपने पद का दुरूपयोग कर भारत फाईनेन्स के समूह मेम्बरो की महिलाओं से 25 मार्च 24 से 30 नवंबर 24 के मध्य महिलाओं से लोन की किस्त एवं प्री पेमेन्ट लिये गये लोन को नियत अवधि के पूर्व लोन क्लोज करना ,अन्य सी एस पी ऐप के माध्यम से महिला सदस्यों से यह कहकर कि आपके नाम से बैंक से लोन हुआ है या नही ,चेक करने के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन में अगूठा लगवाकर समूह की महिलाओं के बैंक खातों से पहले से प्राप्त लोन को निकाल लिया एवं महिलाओं से लोन की किस्त की राशि जिसे बैंक में जमा कराया जाना था उसे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये समपरिवर्तित कर लिया गया। जांच दौरान प्रथम दृष्टया आरोपी आशु यादव,अभिषेक श्रीवास्तव, शिवम शर्मा के द्वारा धारा 420,409,34 भादवि (318(4),316(5),3(5) बी एन एस) का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों की तलाश की गई । आरोपी शिवम शर्मा ,ट्रांसपोर्ट नगर कुठला मे मिलने पर आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्याया. कटनी मे पेश किया गया।