मारपीट करते हुए चाकू मारकर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , लूटी गई सम्पति व मोटरसाइकिल के कुल कीमती 1 लाख रूपये की बरामद
मारपीट करते हुए चाकू मारकर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , लूटी गई सम्पति व मोटरसाइकिल के कुल कीमती 1 लाख रूपये की बरामद

कटनी ॥ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में भृत्य के रूप में कार्यरत दीपक पिता शिवबालक नामदेव (37) निवासी देवरीहटाई 12 मई की रात दोपहिया वाहन से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सलैया मोड़ के पास तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। चाकू की नोंक पर लूट का प्रयास किया, लेकिन मौके पर दीपक के पास रुपए नहीं मिले तो बदमाशों ने उसकी कमर में चाकू मार दी। इसके बाद दो बदमाश उसकी ही बाइक पर उसे बैठाकर अपहरण कर रंगनाथनगर थाना क्षेत्र के मंगलनगर लेकर पहुंचे। यहां एटीएम में चाकू की नोंक पर दीपक से 40 हजार रुपए निकलवा लिए और पर्स, रुपए, एटीएम व बाइक लेकर फरार हो गए।
इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 01 जून 2023 को दीपक कुमार नामदेव पिता शिवबालक नामदेव उम्र 27 साल निवासी देवरीहटाई व्दारा लिखित शिकायत पत्र दिया गया कि दिनांक 12/05/23 को रात 11 बजे जब वह कटनी से अपने घर देवरी हटाई आ रहा था तो सलैया मोड़ पर तीन लड़को ने उसे रोककर गाली गुप्तार करते हुये मारपीट की और चाकू मारकर पर्स एंव उसमे रखे पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, एटीएम व नगद 800/- रुपये छीन लिये और अपने साथ जबरदस्ती मोटरसाईकिल मे बैठाकर मंगल नगर एसबीआई एटीएम ले जाकर उससे एटीएम कार्ड से 40 हजार रूपये निकवाये फिर अपने साथ चौरसिया गार्डन ले जाकर मारपीट किये एंव मोबाईल की सिम तोड़ दिये और प्रार्थी की मोटरसाईकिल छीन कर भाग गये थे जिसकी रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना लिया गया । सम्पूर्ण घटना की जानकारी पर पुलिस नें आरोपी अभिषेक साहू, किशन निषाद दोनो निवासी कटनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रार्थी के मोटरसाईकिल पर्स, आधार कार्ड, फोटो एंव 10 हजार 800 रूपये बरामद किये गये है ।