चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
कटनी ॥ कमानिया गेट के पास बीते 17 फरवरी को अज्ञात लोगों द्वारा शिवम शुक्ला की चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि शिवम शुक्ला निवासी बैलट घाट कटनी को उसके साथी रक्त रंजित अवस्था में कमानिया गेट के पास से जिला चिकित्सालय कटनी में ईलाज हेतु लेकर आए है, जिसे डाक्टरो द्वारा चैक किए जाने पर मृत घोषित किया गया है। सूचना पर जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचकर मौके पर सूचनाकर्ता शुभम गोस्वामी पिता बजरंगी गोस्वामी उम्र 21 वर्ष निवासी बैलट घाट थाना कोतवाली कटनी से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 17 फरवरी 2022 को दोपहर करीब 02.30 बजे से 03.00 बजे के बीच अपने दोस्त उमरदराज और शिवम शुक्ला के साथ स्कूटी से कोर्ट पेशी के लिए न्यायालय जाने को निकले। हीरागंज पैट्रोल पंप से पैट्रोल भराकर सब्जी मंडी वाले रास्ते से होते हुए अपना राज कलेक्शन कपड़े की दुकान के सामने पहुंचे तो शिवम शुक्ला ने गाड़ी रूकवाया और बोला कि तुम लोग यहीं रूको मैं निखिल ताम्रकार से बात करके आता हूं। हम लोग वही खड़े रहे और शिवम शुक्ला अपना राज कलेक्शन कपड़े की दुकान में जाकर निखिल ताम्रकार से कुछ बात करने लगा, फिर अचानक दोनों के बीच कुछ वाद-विवाद होने लगा और शिवम शुक्ला वहां से दौड़ लगाकर भागा। उसके पीछे निखिल ताम्रकार,नीलेश ताम्रकार, नीतेश ताम्रकार और सचिन लखेरा भी दौड़े और कमानिया गेट प्रेम घड़ी वाले की दुकान के सामने रोड़ पर ही चारों ने मिलकर शिवम शुक्ला को पकड़ लिया। निखिल ताम्रकार ने चाकू निकाल कर शिवम शुक्ला की हत्या करने की नियत से पेट और छाती में कई वार
किए जिससे शिवम शुक्ला के शरीर से खून निकलने लगा। चाकू लगने के कारण शिवम शुक्ला रोड़ पर गिर गया। सचिन लखेरा, नीलेश ताम्रकार और नीतेश ताम्रकार ने वहां पड़ी चीप को उठाकर शिवम शुक्ला के सिर में कई बार पटका और फिर चारों वहां से भाग गए। उसके बाद हम लोग शिवम शुक्ला को जिला अस्पताल कटनी लेकर गए जहां डाक्टर ने चैक करने पर शिवम शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। निखिल ताम्रकार,नीलेश ताम्रकार, नीतेश ताम्रकार और सचिन लखेरा का शिवम शुक्ला से पहले भी झगड़ा हो चुका है उसी रंजिश को लेकर चारों ने मौका पाकर शिवम शुक्ला की चाकू मारकर और चीप पटककर हत्या कर दी। घटना की सूचना उनि. अनिल काकड़े द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अप. क्र. 135/2022 धारा 302,34 भादवि. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सनसनीखेज हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली कटनी टीम के द्वारा घटना कारित करने वाले आरोपियान निखिल ताम्रकार, नीलेश ताम्रकार, नीतेश ताम्रकार और सचिन लखेरा की सरगर्मी से तलाश की गई जो निखिल ताम्रकार, आकाश उर्फ नितेश ताम्रकार, सचिन लखेरा को 19 फरवरी 2022 को आधारकाप कटनी से गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी नीलेश ताम्रकार घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर संभावित ठिकानों पर दविश दी जा रही है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर पुरानी बुराई को लेकर घटना को अंजाम देना बताया गया है।
पुलिस कार्यावाही में इनकी रही विशेष भूमिका
उपरोक्त कार्यावाही में थाना कोतवाली कटनी से उनि. अनिल काकड़े, उनि. अनिल यादव, उनि धनंजय पाण्डेय, सउनि. कप्तान सिंह, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र तिवारी,पुष्पराज सिंह, ताहिर खान, रमेश शरण मिश्रा, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, पलाश दुबे,उपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र उईके, मंसूर हुसैन, दिनेश चंद सेन, मयंक सिंह, लोकेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।