दाल व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में 12 वर्षों से फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दाल व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में 12 वर्षों से फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। अपराध समीक्षा बैठक में लंबी अवधि से लंबित चल रहे 420 भादवि. के मामलों का निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे द्वारा लंबे समय से लंबित चल रहे अपराधों की समीक्षा कर आरोपियों की तलाश पतासाजी करते हुए सफलता प्राप्त की गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कुठला में वर्ष 2012 में मनीष कुमार सुरेखा पिता पवन कुमार सुरेखा निवासी महात्मा गांधी वार्ड थाना कोतवाली की रिपोर्ट पर अप.क्र. 47/2012 धारा 420,409 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें आरोपियों के द्वारा 3 ट्रक दाल भेजे गये स्थान पर न पहुंचाकर, दाल को किसी अन्य को बेचकर पैसा हड़प कर लिए। दौरान विवेचना मामले में आरोपी संतोष रोकड़े उर्फ संजय पिता गोलू जी रोकड़े निवासी नवलखा इन्दौर म.प्र.की गिरफ्तारी की गई। आरोपी संतोष रोकड़े से पूछताछ करने पर अपने साथी हनुभा उर्फ हन्नू उर्फ अन्नू जडे़जा पिता जेठू भाई जड़ेजा एवं नवीन भाई कटारिया के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना बताया। आरोपी संतोष रोकड़े के द्वारा हनुभा उर्फ हन्नू उर्फ अन्नू जडे़जा एवं नवीन भाई कटारिया के बताए हुए निवास स्थान मुंबई साकीनाका में पूर्व में कई बार टीम भेजकर पता तलाश की गई जो लगातार आरोपी फरार हो जाते थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम के साथ मुंबई महाराष्ट्र रवाना किया गया। अभिषेक चौबे द्वारा मुंबई पहुंचकर 07 दिनों तक लगातार दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए मामले के आरोपियों पता तलाश की गई और मामले के फरार आरोपी नवीन उर्फ भाई पिता भीम जी उर्फ शंकर लाल कटारिया उम्र 52 वर्ष निवासी हवा बाई चाल 7-सी असलवा सुभाष नगर घाट कोपर वेस्ट थाना साकीनाका एवं हनुभा उर्फ अन्नू जड़ेजा पिता जेठूलाल जडेजा निवासी 6 मेहता चाल सुभाष नगर घाट कोपर वेस्ट थाना साकीनाका मुम्बई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी नवीन भाई को स्वास्थ्य कारणों से माननीय न्यायालय मुंबई द्वारा 05/08/2024 को थाना हाजिर होने के लिए पाबंद किया गया है जबकि आरोपी हनुभा उर्फ हन्नू उर्फ अन्नू जडे़जा को गिरफ्तार कर दिनांक 29/07/2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे व उनकी टीम उनि. के.के. सिंह, सउनि. श्याम नारायण सिंह, प्र.आर. राहुल मिश्रा, रामेश्वर सिंह, अजय यादव व अन्य की सराहनीय भूमिका रही है।