पिस्टल व कारतूस सहित पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
बुढ़ार। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुढ़ार पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की कॉलेज चौराहा में मो. मोईन एवं मो. हारून कुरैसी के अटल गेट के पास खड़े है और अपने पास पिस्टल एवं कट्टा रखे हैं, जिसे बेचने के लिये किसी का इन्तजार कर रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं निर्देशन प्राप्त कर थाना बुढ़ार पुलिस द्वारा टीम गठित कर अटल गेट के पास संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली गयी, तो एक व्यक्ति के पास अवैध रूप से 01 पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस जरकिन की जेब में रखे मिला।
मो. मोईन पिता मो. मोबिन उर्फ अफसर उम्र 22 वर्ष निवासी धनपुरी वार्ड नं. 03 शहडोल होना बताया एवं दूसरे व्यक्ति के पास अवैध रूप से 01 देशी कट्टा 315 बोर का कमर में खोसे मिला। नाम पता पूछने पर अपना नाम मो. हारून कुरैसी पिता मो. सफी उम्र 20 वर्ष निवासी विलियस नं. 01 धनपुरी का होना बताया। दोनों आरोपियों के पास हथियार रखने संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होनें पर दोनों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रामेश्वर पाण्डेय, विमल मिश्रा, आरक्षक भागवत, प्रताप सिंह, चन्द्रभूषण तिवारी, मयंक मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।