पुलिस ने मशरूका सहित दो चोरो को किया गिरफ्तार
शहडोल। 17 जनवरी को फरियादी सुखदेव पाव पिता राजू पाव उम्र 20 साल निवासी ग्राम ठूठाटोला का थाना आकर
रिपोर्ट लेख कराया कि 2 एचपी टेक्समो कंपनी का मोटरपंप जिसकी कीमत करीबन 10000 रुपये एवं घर के बाहर
रखे हुये बैलगाड़ी के दोनों पहिये कीमती करीब 3000 रुपये कुल 13000 रुपये की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में
चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर धारा 379 ताहि. का अपराध कायम कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गयी,
दौरान विवेचना के मामले में आरोपी उदयभान पाव पिता राजमन पाव उम्र 28 वर्ष एवं बाल्मीक पाव पिता रामतक
पाव उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ठूठाटोला से चोरी गये मोटरपंप एवं दो नग बैलगाड़ी के पहिये बरामद कर उक्त दोनों
आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है। कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र शुक्ल, प्रधान
आरक्षक नारेन्द्र सिंह, आरक्षक नीरज, भान सिंह, शुभम एवं तुलसीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।