आईपीएल के सट्टोरियों पर पुलिस की गाज, 9 गिरफ्तार

(अनिल तिवारी)
शहडोल। बीते माह ही शहडोल पुलिस द्वारा आईपीएल में क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालो के खिलाफ अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई थी, बीती रात शहडोल पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो अंतर्गत पुन: 9 सट्टोरियों पर कार्यवाही की है। जिनके पास से 7 लाख 98 हजार रूपये नगद और 1 करोड़ 24 लाख 75 हजार का सट्टे का हिसाब जब्त किया है। यही नहीं सट्टोरियों के पास से पुलिस ने 12 स्मार्ट फोन तथा 4 की-पेड फोन, सेमसंग एलईडी टीवी भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में धनपुरी, खैरहा, बुढ़ार, शहडोल पुलिस द्वारा यह कार्यवाही बीती रात की गई है।
इन-इन पर गिरी गाज
पुलिस ने शहडोल मुख्यालय के सबसे पुराने और ङ्क्षकग कहे जाने वाले बंटी भाठिया उर्फ राजेश अरोरा निवासी किरण टाकीज शहडोल, प्रदीप साहू निवासी किरण टाकीज शहडोल, पंकज बाघरे बाणगंगा शहडोल, पप्पू उर्फ अजय गुप्ता इन्द्रा चौक शहडोल, संजय गुप्ता हाउसिंग बोर्ड शहडोल, जयदीप गुप्ता उर्फ छोटा भइया वार्ड नंबर 03 अहिरान टोला बुढ़ार, राजेश जायसवाल ग्राम सिरौंजा खैरहा, सचिन जायसवाल ग्राम सिरौंजा थाना खैरहा तथा कमल रजवानी वार्ड नंबर 12 धनपुरी थाना को गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे अधिक 26 लाख रूपये प्रदीप व पंकज बागरे के पास सट्टे के हिसाब के मिले हैं, वहीं 22 लाख बंटी भाठिया के पास तथा ढ़ाई लाख नगदी पुलिस ने जब्त किया है।