नशेड़ियों पर पुलिस का प्रहार शाम ढलते ही शुरू सर्च अभियान

शहडोल। कोतवाली पुलिस के द्वारा संभागीय मुख्यालय के आधा दर्जन स्थानों पर प्रतिदिन शाम ढलते ही शराबियों का जमघट लगने लगता था खासकर मोहन राम तालाब के अलावा पंचायती मंदिर, गंज चौराहा, पॉलीटेक्निक ग्राउंड और ऐसे ही अन्य स्थानों पर आवारा तत्वों का जमघट और उनके द्वारा शराब तथा अन्य प्रतिबंधात्मक नशे का उपयोग किया जाता था ऐसी लगातार शिकायतें पुलिस के पास आ रही थी वहीं शराब पीने के बाद बदमाश घटनाओं को भी अंजाम देते थे अभी से कुछ देर पहले कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी और उप निरीक्षक राकेश बागरी, सहायक उप निरीक्षक रजनीश तिवारी एवं अन्य स्टाफ के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया गया और नशेड़ियों की धर पकड़ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के निर्देशन में कोतवाली पुलिस का यह अभियान निश्चित ही शहर वासियों के लिए राहत भरा होगा स्थानीय जनों ने पुलिस के सर्च अभियान को लगातार जारी रखने के साथ ही पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव से अपेक्षा भी की है कि जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी पुराने मंदिरों, स्टेडियम, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास तथा अन्य कुछ स्थानों पर इस तरह के शराबी जमघट लगाकर नशा करते हैं और फिर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं इन स्थानों पर भी ऑपरेशन नशा चला कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।