रात्रि गश्त पर पुलिस अधिकारियो के साथ निकले पुलिस कप्तान, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश जनता की होंगी सुरक्षा

रात्रि गश्त पर पुलिस अधिकारियो के साथ निकले पुलिस कप्तान, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश
जनता की होंगी सुरक्षा
कटनी ॥ अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर असामाजिक तत्व, गुंडों पर नजर रखने और इन से जनता को राहत दिलाने के लिए कटनी जिला के पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन और नगर पुलिस कप्तान सुश्री ख्याति मिश्रा अलग-अलग सड़कों पर रात 12:00 बजे के बाद सड़क पर नजर आए। शहर के कई प्रमुख मार्गों के साथ गली मोहल्लों में भी बीती रात पुलिस अफसरों के वाहन दौड़ते नजर आए .नगर पुलिस कप्तान सुश्री ख्याति मिश्रा का वाहन कई प्रमुख मार्गो से होते हुए संवेदनशील क्षेत्र पहुंचा। जिला पुलिस कप्तान से मिले निर्देश पर आधी रात के बाद गश्त के लिए थानों में पुलिस की योजना तैयार कर योजना के मुताबिक थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस पार्टी की ड्यूटी गश्त के लिए लगाई गई। शहरी क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर अपराधियों पर शिकंजा कसनें की तैयारी की गई. कप्तान के इस रुख से न केवल अपराधियों में हड़कंप मच गया है बल्कि गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों , गुंडा, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों में भय व्याप्त हो गया है । इस दौरान वेवजह घूमने वाले ओर संदिग्ध व्यक्तियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की। इस ददौरान पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन शहर में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के समस्त अधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।