पुलिस ने पकड़ी 96 नग अवैध नशीली कफ सीरफ

शहडोल। देवलोंद थाना क्षेत्रांतर्गत 06 फरवरी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रीवा तरफ से ब्यौहारी तरफ दो व्यक्ति एक मोटर सायकल से अवैध नशीली दवा लेकर बेचने की फिराक में जाने वाले है, सूचना पर देवलोंद पुलिस द्वारा नगरपालिका बाणसागर बैरियर तिराहा पर पहुंचकर नाकाबंदी किए, कुछ समय इंतजार करने के बाद दो व्यक्ति हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 17 एनबी 7366 से आते दिखे, जिन्हें रूकवाकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सर्वेश कुमार शुक्ला पिता रमेश कुमार शुक्ला निवासी रीवा एवं साथ में बैठे व्यक्ति का नाम सौरभ तिवारी निवासी रीवा का होना बताये, जिनके बैग की तलाशी लेने पर बैग में 80 नग नशीली कफ सिरफ कीमती 13,600 रूपये की होना पायी गई। उक्त नशीली कफ सिरफ के बारे में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिससे उक्त नशीली कफ सिरफ दवाओं को जप्त कर आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी देवलोंद के नेतृत्व में उप निरीक्षक हरिभान सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक जवाहरलाल राय, प्रधान आरक्षक प्रदीप द्विवेदी, आरक्षक संदीप मिश्रा एवं जितेन्द्र मण्डलोई की सराहनीय भूमिका रही। इसी प्रकार थाना धनपुरी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति कुवारी खदान धनपुरी नं. 01 में पिठू बैग में अवैध नशीली दवाई कफ सिरप बिक्री करने रखे बैठा है कि सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी पुष्पराज सिंह उर्फ करन सिंह पिता स्व. गेंदा सिंह उम्र 21 साल निवासी गोप चौराहा धनपुरी को पकड़ कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाइल फोन, 16 शीशी नशीली कफ सीरप एवं नगदी 2750 रूपये कुल कीमती 25,630 रूपये का मसरूका जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह चंदेल के साथ सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक बरिन्द्र, मनोज कुमार, राजेश सौर, अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।