देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा , कब्जे से 1 देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद

देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा , कब्जे से 1 देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद
कटनी ॥ क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुए उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं । इसी तारतम्य गत रात्रि में कोतवाली पुलिस कों मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैलट घाट का रहने वाला राजा तिवारी अपने पास देशी कट्टा लिए हुए है और कोई संगीन अपराध घटित करने की फिराक में लगा है। सूचना पर तत्काल मौके पर थाना स्टाफ को रवाना किया गया जो मुखबिर के बताए स्थान पर बताए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी करके सावधानी पूर्वक पकड़ा गया और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी 315 बोर का कट्टा मिला साथ में 2 जिंदा देशी कारतूस भी मिले। कट्टे के बारे में पूछताछ करने पर कोई सही जवाब नही मिला ।आरोपी राजा तिवारी पिता शंकर लाल तिवारी पर कृत्य 25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से 26 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।