पुलिस नें पकड़ा गांजा ही गांजा! 192 किलो गांजा के साथ 4 महिला तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से बड़ी सप्लाई चेन के लिए लाया गया था गांजा गिरफ्तार महिला तस्कर रीठी की हैं निवासी कोतवाली थाना की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 महिला सक्रिय तस्करों को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 5 से पकड़ा है। बरही मे खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन मे पकड़ा दो महिला तस्कर इनके पास से मादक पदार्थ की बड़ी खेप हुई जब्त

0

पुलिस नें पकड़ा गांजा ही गांजा! 192 किलो गांजा के साथ 4 महिला तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से बड़ी सप्लाई चेन के लिए लाया गया था गांजा गिरफ्तार महिला तस्कर रीठी की हैं निवासी
कोतवाली थाना की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 महिला सक्रिय तस्करों को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 5 से पकड़ा है। बरही मे खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन मे पकड़ा दो महिला तस्कर इनके पास से मादक पदार्थ की बड़ी खेप हुई जब्त
Hindi News / Katni :कटनी।। जिले की दो पुलिस टीम ने कटनी सहित बरही से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार तस्करों के पास से कुल 191.622 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है. झारखण्ड से अवैध गांजा खरीदकर जिले सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बेचते थे.जिला मुख्यालय कटनी के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में कोतवाली थाना एवं बरही थाना की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 4 सक्रिय महिला तस्करों को दो अलग अलग रेलवे स्टेशनों से पकड़ा है। इनके पास से मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त हुई है। पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। पकड़ी गई सभी महिला रीठी की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस चारों महिला से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन- कौन शामिल है। इसके तार कहां से जुड़े हैं और इस खेल का मास्टरमाइंड कौन है।
पुलिस अभिजीत कुमार रंजन से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.11.2024 को रात्रि में करीब 03.00 बजे दौरान रात्रि गश्त पैट्रोलिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 05 के तरफ पानी की टंकी के पास दीवाल की आड़ में दो महिलाएं खड़ी दिखी, जो दीवाल के पास ही हरे-नीले रंग के प्लास्टिक की थैलानुमा बोरी रखे हुए थी। उक्त महिलाएं पुलिस की गाड़ी को देख हड़बड़ाने भागने का प्रयास करने लगी, जिन्हें स्टाफ की मदद से घेराबंदी करके पकड़कर नाम व पता पूंछा गया। जिनमें से एक महिला ने अपना नाम दिललगी पारधी पति मेसलाल पारधी उम्र 27 वर्ष और दूसरी महिला ने अपना नाम आशियाना पारधी पति विशाल पारधी उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी बुढ़ा ललितपुर थाना रीठी की होना बताई। साथ में लिए हुए 10 थैले के बारे में पूछने पर हड़बड़ाते हुए बोलने लगी कि हम लोगों ने कुछ नही किया। संदेही महिलाओं से पूछने पर उनके द्वारा भी सभी थैलेनुमा बोरियों में गांजा होना बताया। थैलेनुमा बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा की कुल मात्रा 119.082 कि.ग्रा. पाई गई जिसका बाजार मूल्य 17,86,230 रूपये होना पाया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ी गई दोनों महिलाओं दिललगी पारधी व आशियाना पारधी से अवैध गांजा के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है एवं उनके पूर्व अपराधिक रिकार्ड के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। दोनों महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं। कोतवाली की इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, महेन्द्र जायसवाल, सउनि. प्रहलाद पैकरा, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, कौशल सिंह, म.आर. रूपाली यादव, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, मंसूर हुसैन, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, मोहन मण्डलोई, दिनेश चंद सेन की अहम भूमिका रही है।

इसी प्रकार से बरही पुलिस की मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करतें हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रेल्वे स्टेशन खन्ना बंजारी के पास रीठी की रहने वाली दो पारधी महिलाओं के कब्जे से 72 किलो 540 ग्राम कीमत करीबन 10,88,100 रूपये का भारी मात्रा में गांजा पकड़ा गया। बरही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन खन्ना बंजारी बरही के पास ग्राम सुगमा थाना रीठी की रहने वाली दो महिलाओं जो झारखण्ड से गांजा लेकर बरही सहित अन्य जगह बेचने की फिराक खडी हैं पकड़ी गईं महिला चंदा बाई पति सुक्कल पारधी उम्र 45 साल निवासी सुगमा थाना रीठी, जिलिसनी उर्फ जुलिसना पारधी पति लौडी उर्फ राकेश पारधी उम्र 30 साल निवासी सुगमा थाना बरही जिला कटनी को पकड़ा। जिनके पास से भारी मात्रा मे गांजा पकड़ा गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, उप निरी. के. के. पटेल चैकी प्रभारी खितौली, उप निरी शैलेंद्र सिंह सेंगर, सउनि दिनेश प्रसाद गौतम, सउनि. देवानंद शर्मा, प्रआर. अजय पाठक, प्रआर उदय, आर. सुनील मरकाम, आर विवेक श्रीवास्तव, आर अवधेश प्रताप सिंह, आर. जगत, आर. सोनू आर्मी, आर. अंकित बडगैया आर गिरिवर सिंह की मुख्य भूमिका रही।

=====================================
……..जिले की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi News डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म halehulchal.in पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed