पुलिस गिरफ्त में आया विक्षिप्त का हत्यारा

0

सीसीटीव्ही की मद्द से हुआ खुलासा

(सुनील मिश्रा) -9755476196

शहडोल । देश में बढ़ते अपराध के माहौल में हर,रोज कहीं ना कहीं से अपराधिक घटनाओं की खबरें सुनने को मिलती ही रहती हैं।  कहीं लोग सालों की रंजिश निकालते हैं, तो कहीं अपने ही लालच में एक-दूसरें की जान के दुश्मन बन बैठते हैं, पर बीती रात एक शख्स ने बिना किसी जाति दुश्मनी के बुढ़ार पुलिस सहायता केंद्र में सो रहे एक विक्षिप्त को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। सुकून की बात ये हैं कि बुढ़ार  पुलिस ने हत्या के चंद घंटों के अंदर साइको किलर को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहा अमलाई चौक स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में पिछले कुछ दिनों से एक विक्षिप्त जिसे लोग गुज्ज के नाम से पुकारते थे, इस कड़कड़ाती ठंड में अपनी रात गुजरात था, जिसे बीती रात्रि बुढ़ार के ही रहने वाले कुछ मानसिक रूप से कमजोर पंकज यादव नामक युवक ने डंडा-पत्थर से सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया, और मौके से फरार हो गया। सुबह जैसे ही पुलिस, सहायता केंद्र पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति लहू लुहान मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

सीसीटीवी से मिली मद्द

पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अमलाई चौक में लगे ससीटीवी फुटेज खंगाले,  जिसमे घटना स्थल पर हत्या के नियत से पंकज यादव घूमते नजर आ रहा था, और हत्या कर भागते सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके आधार पर बुढ़ार पुलिस ने पंकज से शख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार, पंकज ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ दिनों से उस क्षेत्र से खाने-पीने की सामग्री नहीं मिल रही थी, वहां के दुकानदार व लोग उसको महत्व दे रहे थे जबसे उस क्षेत्र में वह विक्षिप्त आया था। जिसके चलते पंकज ने उसे मौत के घाट उतार दिया। जिले के बुढ़ार शायद एक मात्र वो थाना होगा, जहा नगर के विभिन्न चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कमरे लगे है। वो भी चालू, जिससे उक्त क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का सीसीटीवी के मदद से जल्द खुलासा हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed