65,000 रुपए की चोरी गई मोटर सायकल कों पुलिस नें किया जब्त

0

65,000 रुपए की चोरी गई मोटर सायकल कों पुलिस नें किया जब्त

कटनी॥ 20/06/21 को विशेष सिंह पिता राजेश सिंह उम्र 27 साल निवासी भीमराव चौक थाना रंगनाथ जिला कटनी नें थाना में आकर रिपोर्ट लिखाया कि दिनाँक 18/06/21 के करीबन 11.00 बजे रात अपने घर से शादी में जागृति कालोनी गया था । वापस आते समय एन.के.जे देशी शराब दुकान के पास मुझे खबराहट चक्कर आने लगा तो थोड़ी दूर पर अपनी मोटर सायकल स्पेलेण्डर क्र . MP 21 MB 2089 को खडी करके बैठ गया, थोडी देर बाद जाकर देखा तो मेरी मोटर सायकल नही दिखी आस पास तलाश किया कोई पता नहीं चला मेरी मोटर सायकल को कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया है । जिसकी कीमत करीबन 65,000 रूपये के लगभग होगी कि रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 379 ताहि के पाये जाने से अपराध क्र . 337/21 कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन पर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर एक टीम गठित की गई थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्ग दर्शन पर प्र.आर. 287 नरेन्द्र पाण्डेय , प्र.आर. 374 सतीष हल्दकार , आर . 643 चन्द्रेश सिंह , आर . 278 आरिफ हुसैन , आर . 620 लोटेश प्रजापति , आर . 190 प्रहलाद सिंह , को अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका की पता तलाश की गई! मुखबिर सें सूचना मिलने पर सूचना पर सन्देही जित्तू उर्फ आकाश सोनी पिता अशोक कुमार सोनी उम्र 25 साल निवासी प्रेमनगर को तलब कर पूछताछ किया गया । जिसने अपराध करना कबूल किया जिसके कब्जे से मेमोरेण्डम के अधार पर प्रीमियम फैक्ट्री के मैदान की झाडियो में छिपाकर रखना बताने से मुताबिक जप्ती पत्रक के जस के मोटर सायकल क्र . MP 21 MB 2089 कीमती 65,000 रूपये को जस कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर मामला 7 साल से कम सजा का पाये जाने से 41 ( 1 ) का नोटिश देकर रिहा किया गया । उल्लेखनीय भूमिका : – थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्ग दर्शन पर प्र.आर. 287 नरेन्द्र पाण्डेय , प्र.आर. 374 सतीष हल्दकार , आर . 643 चन्द्रेश सिंह , आर . 278 आरिफ हुसैन , आर . 620 लोटेश प्रजापति , आर . 190 प्रहलाद सिंह सैयाम , की सराहनीय भूमिका रही ।

रिपोर्ट :-दिलीप शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed