पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूमते लोगों का काटा चालान

संक्रमण के खिलाफ लापरवाही लोगों को पड़ रही भारी
(शशिकांत कुशवाहा+9329031634)
सिंगरौली। जिले में लगातार कोरोनावायरस मामले में वृद्धि देखने को मिली है कोरोना संक्रमण के मामले की अगर बात करें तो कोरोना संक्रमण का यह मामला शतक लगा चुका है और तेजी से शहर को जद में ले रहा है उसी तारतम्य में जिला कलेक्टर के द्वारा विगत अंतिम जुलाई माह में 5 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था जिस पर शक्ति के साथ पालन करने के निर्देश दिए गए थे ।
बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर हुई कार्यवाही
संपूर्ण लॉक डाउन के आखिरी दिन भी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सख्त दिख रहे गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार अपने पुलिस बल, नायब तहसीलदार संजय जाट बृत्त एवं उनके स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर गोरबी बाजार में कोऱोना वायरस संक्रमण काल में बिना मास्क लगाए घूमते मिलने वालों को रोककर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी गई। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमते मिलने पर 2 पहिया वाहन चालकों पर चालनी कार्यवाही करते हुए 2000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस के इस सख्त रवैये से क्षेत्र के ज्यादातर लोगों ने लॉकडाउन के दौरान घर में रहना ही मुनासिब समझा।