अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस विभाग की कार्यवाही, 8 क्विंटल महुआ लाहन सहित 5 लीटर कच्ची शराब जप्त
अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस विभाग की कार्यवाही, 8 क्विंटल महुआ लाहन सहित 5 लीटर कच्ची शराब जप्त
कटनी ! जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को भी कटनी जिले में विभिन्न स्थलों पर पुलिस विभाग द्वारा दबिश दी गई। जिसमें अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त करते हुये संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन एवं सीएसपी शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र एनकेजे में शनिवार को पुलिस विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की है। इस कार्यवाही के दौरान पांचों थानों के पुलिस बल की टीम बनाकर ग्राम टेड़ी, बिचपुरा शाहरपुर में अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में नाले के किनारे जंगल में 8 क्विंटल महुआ लाहन टीम द्वारा जप्त किया गया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति के घर से 5 लीटर कच्ची शराब की जप्ती भी की गई है, जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।