सराफा दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश ,दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही वारदात को दिया अंजाम
सराफा दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश ,दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही वारदात को दिया अंजाम
कटनी ॥ 6 जनवरी 2024 को नीलम सोनी पिता गोविन्द्र प्रसाद सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला बहोरीबंद ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुन्ना ज्वेलर्स जो उनकी खुद की दुकान हैं,उसमें सोने एवं चांदी का कुछ सामान कम हैं जिस पर जांच करने मे पाया गया की दुकान से 15 जोड चांदी की पायल एवं 1 सोना का लाकिट कीमती करीब 75,000 रूपये के कम हैं। संदेह के आधार पर महिला के द्वारा दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों पर शंका व्यक्त की गई। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्व कर जांच शुरू की जिसमें दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तों दोनों कर्मचारी दिन्नू वर्मन एवं धरमू यादव निवासी बहोरीबंद नें चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपी दिन्नू पिता शंकरलाल वर्मन उम्र 32 साल निवासी पुरानी बाजार चौघटिया मोहल्ला बहोरीबंद के कब्जे से 4 जोडी चांदी की पायल एवं धरमू यादव पिता चिरोजीलाल यादव उम्र 60 साल निवासी दर्शननगर बहोरीबंद के कब्जे से 4 जोडी चांदी की पायल कुल 8 जोडी चांदी की पायल कीमती 45,000 रूपये का मशरूका बारामद किया गया। शेष मशरूका की बरामदगी के प्रयास जारी है। उक्त अपराध के आरोपियों की तलाश एवं माल बरामदगी में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद, एएसआई अनुराग पाठक, आरक्षक वंदना उइके, आरक्षक कोमल शा, आरक्षक विशाल शिवहरे की भूमिका रही।