विभिन्न थानों के पुलिस बल ने दबिश देकर 165 लीटर अवैध कच्वी शराब की जप्त, 2000 लीटर महुआ लाहन नष्ट करते हुये आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण किया दर्ज
विभिन्न थानों के पुलिस बल ने दबिश देकर 165 लीटर अवैध कच्वी शराब की जप्त, 2000 लीटर महुआ लाहन नष्ट करते हुये आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण किया दर्ज
कटनी॥ जिले में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण व परिहवन पर सख्त कार्यवाही सतत् रुप से जारी है। विभिन्न स्थलों पर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही संबंधित कार्य में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध न्यायालयीन प्रकरण भी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही भी विभागीय अमले द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब में संलिप्त व्यक्त्यिों पर कार्यवाही की गई है। थाना रीठी के अंतर्गत हरदुआ गाव में पुलिस बल द्वारा रेड की गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, डीएसपी राजेंद्र मिश्रा, टीआई रीठी, स्लीमनाबाद, कोतवाली, महिला थाना विजयराघवगढ़ और उनका बल, थाना प्रभारी बाकल, रंग नाथ, बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी, कुठलाथाना का बल, थाना माधवनगर से एसआई प्रीति पांडे और बल, थाना एनकेजे का बल और पुकिस लाइन बल द्वारा कार्यवाही की गई है। थाना रीठी क्षेत्र के पश्चात वापसी मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अजय सिंह एवं थाना प्रभारी पान उमरिया गणेश विश्वकर्मा अपने अपने स्टाफ को लेकर थाना स्लीमनाबाद अन्तर्गत ग्राम तेवरी, ग्राम डुगरिया मे अवैध कच्ची शराब के कारोबार में संलिप्तों पर रेड की। गुरुवार को की गई इस कार्यवाही में पुलिस विभाग द्वारा कुल 165 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके पर 210 क्विंटल महुआ लाहान भी जप्त कर उसे नष्ट किया गया।