पुलिस ने 8 नाबालिग बच्चों को किया दस्तयाब

पुरस्कृत होगी पुलिस टीम
(अनिल तिवारी) – 7000362359
शहडोल। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रदेश स्तर पर 06 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाया जा रहा है। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पहले दिन ही 08 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया है। जिसमें 2018 में 01, 2019 में 02 और 2020 में 05 बच्चे लापता हुए थे। इन नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी हेतु चार टीमें प्रदेश के बाहर रवाना की गई थी। जिसमें 05 नाबालिग बच्चियों की दस्तयाबी की गई व 03 बच्चों को शहडोल जिले से दस्तयाब किया गया है।
जयसिंहनगर निवासी 01 बच्ची को दमन गुजरात से उप निरीक्षण योगेन्द्र सिंह परिहार, प्रीति कुशवाहा, प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार, आरक्षक शिशिर, अजीत सिंह दस्तायाब किया, गोहपारू निवासी 2 बच्ची को उप निरीक्षक ज्योति सिकरवार, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार कछवाहा, आरक्षक सोमित पटेल, राजवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक कमला द्वारा सूरत, गुजरात से, पपौंध निवासी 01 बच्ची को उप निरीक्षक बृजेन्द्र मिश्रा, आरक्षक रोशन कुमार, महिला आरक्षक आज्ञावती द्वारा उदयपुर, राजस्थान,जैतपुर निवासी 01 बच्ची को उप निरीक्षक आर.के. गायकवाल, सहायक उन निरीक्षक रामपाल वर्मा, आरक्षक सुभाष बैगा द्वारा बिलासुपर, छ.ग., जैतपुर निवासी 02 बच्चियों को सहायक उप निरीक्षक मोहन पड़वार, आरक्षक अजय प्रजापति, अमित सिंह द्वारा ग्राम पकरिया एवं ग्राम चितरौड़ी तथा धनपुरी निवासी 01 बच्चे को उप निरीक्षक रत्नांबर शुक्ला, अर्चना धुर्वे, आरक्षक गिर्राज कंसाना द्वारा कस्बा धनपुरी से दस्तयाब किया गया।
उक्त टीमों ने पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उपरोक्त टीम गठित की गई तथा इस टीम के नेतृत्व की जवाबदारी उप पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध प्रकोष्ठ) सुश्री सोनाली गुप्ता को प्रदान की गई। जिन्होंने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रदेश के बाहर से विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए नाबालिग बच्चियों को दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलवाया। इस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक टीम को पांच-पांच हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।