पुलिस मुख्यालय ने किए 673 थाना प्रभारियों के स्थानांतरण आदेश जारी
(चंद्रेश मिश्रा)
धनपुरी।पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा प्रदेश भर के 673 निरीक्षक कार्यवाहक निरीक्षक के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं इन आदेशों के अंतर्गत थाना प्रभारी बुढार की कमान संभालने वाले तेजतर्रार थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला का स्थानांतरण इंदौर शहर के लिए किया गया है कोतवाली थाने की कमान संभालने वाले योगेंद्र सिंह परिहार का स्थानांतरण सतना जिले के लिए किया गया है सोहागपुर थाने की कमान संभालने वाले अनिल पटेल का स्थानांतरण सिंगरौली जिले के लिए किया गया है सिंहपुर थाने की कमान संभालने वाले ओमेश्वर ठाकरे का स्थानांतरण सिवनी जिले के लिए किया गया है मुन्ना प्रसाद अहिरवार का स्थानांतरण रीवा जिले के लिए बुढार थाने से लाइन अटैच होने वाले राजेश चंद्र मिश्रा का स्थानांतरण उमरिया जिले के लिए किया गया है कलीराम परते का स्थानांतरण अनूपपुर अनुसुइया उइके का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल के लिए किया गया है।