घायलों के लिए देवदूत बनकर पहुंचे युवाओं का पुलिस ने किया सम्मान
घायलों के लिए देवदूत बनकर पहुंचे युवाओं का पुलिस ने किया सम्मान
कटनी।। रात्रि में ठंड का समय और उपर से बरसात परंतु इन सब की चिंता किए बिना 28 दिसंबर को थाना मुख्यालय से 10 कि किलोमीटर दूर कटनी दमोह मार्ग पर लाट पहाड़ी के समीप दो ट्रैकों की आमने-सामने भिडंत होने की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा पहुंचे.जब तक रीठी के युवाओं को घटना की सूचना पुलिस के द्वारा लगी आनन फानन में जो जिस स्थिति में था वह घटनास्थल पर पहुंचा और पूरी सक्रियता के साथ घायलों को बचाने मे लग गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रैकों के ड्राइवर बुरी तरह आपस में टकराने से चपट गए थे और दो जो उसमे में बैठे थे वह बुरी तरह फंसे थे परंतु लगभग 20 युवाओं ने हिम्मत ना हारते हुए पुलिस के साथ अपनी ताकत का उपयोग करते हुए किसी ने जेसीबी की व्यवस्था की तो किसी ने अन्य संसाधनों की और किसी तरह दोनों जिंदा युवकों को काटकर बाहर निकाला। भरी बरसात में उन्हें रीठी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें कटनी से जबलपुर रेफर कर दिया गया। यह युवा उनके लिए देवदूत बन गए और आज वह दोनों जीवित है घायल तो हुए परंतु मृत होने से बच गए पुलिस की सक्रियता और इन युवाओं की मेहनत ने दो युवाओं को नई जिंदगी दी। बीते दिवस इन युवाओं को जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाने के सामने एक समारोह में टी आई सहित नागरिकों ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा भी जताई पुलिस ने उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया।।