पुलिस का नवाचार कटनी की सजग दृष्टि नागरिक सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम

0

पुलिस का नवाचार कटनी की सजग दृष्टि नागरिक सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम
कटनी।। जिले में नागरिक सुरक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के सहयोग से “कटनी की सजग दृष्टि” नामक अभिनव परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत विधायक निधि से 15 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से शहर के 26 प्रमुख स्थलों पर 85 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों की निरंतर निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम से की जाएगी। पुलिस की यह तकनीकी पहल शहर के संवेदनशील क्षेत्रों पर सीधी और सतत निगरानी सुनिश्चित करेगी। इसके माध्यम से न केवल अपराध की रोकथाम और अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी, बल्कि न्यायालय में डिजिटल साक्ष्य के रूप में भी यह कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। “कटनी की सजग दृष्टि” परियोजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। यह पहल पुलिस की तकनीकी उन्नति, सतर्कता और जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जा रही है। यह पहल कटनी को स्मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed