अवैध कच्ची हाथ भट्टी से बनी शराब के ठिकानो पर पुलिस की दबिश,4000 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन की गई नष्ट

अवैध कच्ची हाथ भट्टी से बनी शराब के ठिकानो पर पुलिस की दबिश,4000 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन की गई नष्ट
कटनी ॥ NKJ पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हूई कि रपटा नदी के किनारे मे बड़ी मात्रा मे कुछ व्यक्ति द्वारा शराब की भट्टी चढ़ाकर महुआ शराब बना रहे है। सूचना पर NKJ थाना प्रभारी नीरज दुबे अपने स्टाफ के साथ रपटा नदी के किनारे पहुंचे । पुलिस को आता देखकर आरोपी भाग गये जहां पर 5 से 7 भट्टीया चढ़ी हुयी थी एवं कच्ची महुआ शराब बनायी जा रही थी । आसपास झाड़ियो के नीचे ढूंढकर देखा तो लगभग 4000 किलोग्राम लाहन कीमती 4 लाख रुपये प्लास्टिक के डिब्बो मे मिला जिसको वही पर नष्ट किया गया । इसके पूर्व में भी बड़ी खिरहनी गाडाहार क्षेत्र में 1600 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया था। उक्त करवाई में NKJ थाना प्रभारी नीरज दुबे, विनोद पाण्डेय , केवल उइके, दिनेश सिंह बघेल, प्रहलाद सैयाम, शशिकांत करौसिया, आरिफ हुसैन, दीपक तिवारी, लुटेश प्रजापति प्रमुख भूमिका रही ।