पुलिस ने गुमशुदा बालक को चंद घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया
पुलिस ने गुमशुदा बालक को चंद घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया
कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सर्राफा बाजार में से अचानक गुमशुदा हो गए एक नाबालिक बालक को पुलिस की चीता स्कॉट ने चंद घंटे के भीतर बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार को बालक अचानक सर्राफा बाजार से लापता हो गया! घर वालों द्वारा काफी ढूढ़खोज करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तभी एक ऑटो चालक ने परिजनों को थाने जाकर इसकी सूचना दर्ज कराने तथा थाने में जाकर पतासाजी के लिए प्रयास करने को कहा जानू ने थाने आकर देखा तो उनका बालक सकुशल वहां पर मौजूद था थानाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने जानकारी में बताया कि रेपुरा निवासी कमला बंजारा का 4 वर्षीय बालक सराफा बाजार में गुम हो गया था जो कि चंद घंटों के भीतर चीता एस्कॉर्ट को मिला जिसे लेकर पुलिस थाने पहुंच गई वही बाद में परिजन ने भी थाना पहुंचकर बाल एक चैन की सांस ली बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है बालक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस का आभार जताया है।