माधवनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा
माधवनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा
कटनी।। चोरी के प्रकरणों में थाना माधवनगर अंतर्गत ग्राम मझौलीटोला में सुशील उर्फ सिल्लू साहू के घर में हुई चोरी की घटना एवं ग्राम इमलिया में जितेन्द्र चौधरी के घर में हुई चोरी के मामले मे पुलिस ने खुलासा कर चोरी के मसरूका के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना माधवनगर में पंजीबद्ध अप.क्र. 767/24 तथा अप.क्र. 768/24 धारा 331(4), 305(A) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी गया मसरूका तथा आरोपियो की तलाश शुरू करते हुये, आरोपी सौम्य उर्फ बिट्टू बर्मन पिता गनेश बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मझौलीटोला गैतरा, थाना माधवनगर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने विनोद कोल पिता कमोदा कोल उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम मझौलीटोला गैतरा, थाना माधवनगर , अनिल उर्फ अन्नू पासी पिता पवन पासी उम्र 21 वर्ष निवासी डेहरू लाईन थाना माधवनगर , अजय वंशकार पिता भोला वंशकार उम्र 25 वर्ष निवासी डेहरू लाईन थाना माधवनगर के साथ मिलकर ग्राम इमलिया एवं ग्राम मझौलीटोला में चोरी की घटना करना बताया। आरोपियों से चोरी किया गया सामान एक वीवो कंपनी का एण्ड्रायड मोबाईल, सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो नग चांदी बिछिया, दो नग चांदी के कंगन,एक चांदी का खुसना जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उल्लेखनीय कार्य
पुलिस चौकी झिंझरी प्रभारी प्रियंका राजपूत, सउनि0 संतोष सिंह, शशिभूषण सिंह, प्र.आर. राजेश चौधरी, अजय कुमार सिंह, रणविजय सिंह, जजकुमार, नीरज दुबे की सराहनीय भूमिका रही।