गोवंश से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त , बचाये गये 45 गोवंश

0

गोवंश से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त , बचाये गये 45 गोवंश

कटनी ! पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा चलाये जा रहे अवैध गतिविधी की रोकथाम के विशेष अभियान अंर्तगत कटनी जिले से गुजरने वाले अवैध रूप से गौवंश से भरे वाहनो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अर्तगत दिनांक 14.03.2021 को मुखबिर सूचना मिली की पन्ना तरफ से ट्रक के एमपी 35 एचए 0814 में अवैध रूप से गौवंश भरे हुये है जो कटनी बायपास से होकर गुजरेंगे । प्राप्त मुखबिर सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी एवं थाना प्रभारी महोदय विपिन सिंह को अवगत कराया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह को निर्देशित किया गया!  थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह , चौकी प्रभारी बसस्टेण्ड सिद्धार्थ राय , स.उ.नि , प्रहलाद पैकरा , प्र.आर. पुष्पराज सिंह , प्रआर अविनाश मिश्रा , एवं थाने से आरक्षको को लेकर कटनी बायपास पर मुखबिर सुचना तस्दीक हेतु रवाना हुयें । जो ट्रक कं एमपी 35 एचए 0814 पौसरा पुलिया के पास खडा मिला । वाहन की तस्दीक करने पर ट्रक में अवैध रूप से 47 नग गोवंश अवैध रूप से ठूस ठूस कर भरे हुये थे । जिन्हे तत्काल खोल कर पुलिस बल की सहायता से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया गया । वाहन में दो गौवंश मृत हालात में मिले है जिनका पोस्ट मार्टम करवाया गया है ।  शेष गौवंश कों झुरही टोला की गौशाला में रखवाया गया है । वाहन का चालक भाग गया हैं । ट्रक के चालक एवं वाहन मालिक की पता तलाश के संभव प्रयास किये जा रहे हैं । गौवंश को गौशाला में सुरक्षित रखवा कर वाहन को जप्त कर थाना लाया गया है । थाना कुठला में ट्रक के चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्व गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- गौवंश परिवहन जैसे गंभीर अपराध की रोकथाम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी जी के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संदीप मिश्रा एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय शशिकांत शुक्ला जी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री विपिन सिंह , चौकी प्रभारी बसस्टेण्ड उपनिरी श्री सिद्धार्थ राय , स.उ.नि. प्रहलाद पैकरा , प्र.आर. पुष्पराज सिंह , प्रआर अविनाश मिश्रा , आर . राजेश चौधरी , आर . मनोज द्विवेदी , आर रामचरण वर्मा की विशेष भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed