थाना प्रभारी प्रीति पांडे ने पुलिस जवानों का राखी बांधकर निभाया बहन का फर्ज
थाना प्रभारी प्रीति पांडे ने पुलिस जवानों का राखी बांधकर निभाया बहन का फर्ज
कटनी ॥ ड्यूटी से लेकर जन सुरक्षा का दायित्व और सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने की जिम्मेदारी में पुलिस जवानों की छुट्टी तक रद है। कोई पुलिस के जवान रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा सका, लेकिन त्योहार पर उनके उत्साह व उमंग में कोई कमी देखने को नहीं मिली। इस बार विशेष पहल करते हुए महिला थाना प्रभारी ने ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों को राखी बांधी, जिससे बहन तक न पहुंच पाने की टीस दूर हो गई। ये सारा नजारा बाकल थाने का है जहॉ पुलिस थाने में कुछ अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बाकल महिला थाना प्रभारी प्रीति पांडे ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों की कलाई पर राखी बांधकर एक बहन का फर्ज निभाया। बदले में सभी पुलिस जवानों नें ग्राम के साथ-साथ, उनकी सुरक्षा करने का वचन उन्हें दिया। इस मौके पर बाकल थाना प्रभारी ने गांवो के लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर उनके साथ कोई भी घटना घटे या कोई भी उन्हें परेशान करे तो उसकी जानकारी तत्काल थाना को दे ।