थाना प्रभारियों के हुए तबादले

शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले किये गये है, इनमें सोहागपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी को जैतपुर थाने का प्रभार दिया गया है, वहीं अमलाई थाने से लाईन अटैच होकर पुलिस लाईन पहुंचे कलीराम परते पर फिर एक बार कप्तान ने भरोसा करते हुए जयसिंहनगर जैसा महत्वपूर्ण थाना सौंपा है। आजाक थाना प्रभारी अनसुईया उइके को यातायात तथा जैतपुर में हुए गैंगरेप के समय प्रभारी रहे कालूराम सिलाले को वहां से हटाकर आजाक का जिम्मा दिया है, इसी तरह पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह को सोहागपुर थाने की जिम्मेदारी देकर वहां भेजा गया है। वहीं उमाशंकर चतुर्वेदी को सोहागपुर से थाना प्रभारी खैरहा बनाकर भेजा गया है, योगेन्द्र सिंह परिहार को जयसिंहनगर से सोहागपुर, बृजेन्द्र मिश्रा को खैरहा से हटाकर देवलोंद थाने भेजा गया है, विजय सिंह बघेल को देवलोंद थाने से हटाकर जैतपुर थाने में पदस्थ किया गया है, इसी तरह भैयालाल कुशवाहा को जयसिंहनगर थाना स्थानांतरित किया गया है।