पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को दबोचा, हजारों रुपए
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को दबोचा, हजारों रुपए
कटनी ॥ विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत कन्हवारा गांव में तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 52 तासपत्ते और 3 हजार 60 रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस ने बताया कि कन्हवारा गांव में जुआ फड़ होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए कन्हवारा गांव निवासी दीपक सोनी, अरुण कुमार सुहाने, मोहित सुहाने को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।