गोवंश की तस्करी पर पुलिस ने कसा शिकंजा,दुर्घटी पिपरिया के पास 38 नग गौ वंशो को गौ तस्करो से कराया गया मुक्त

0

गोवंश की तस्करी पर पुलिस ने कसा शिकंजा,दुर्घटी पिपरिया के पास 38 नग गौ वंशो को गौ तस्करो से कराया गया मुक्त

कटनी ॥ अवैध रुप से गौ वंशो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अतंर्गत 14/03/2021 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि दुर्घटी पिपरिया के पास कुछ गौ तस्कर अवैध रुप से हत्या करने के प्रयोजन से ले जा रहे है । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कटनी एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देश मे एस डी ओ पी स्लीमनाबाद शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अजय बहादुर सिह के नेतृत्व में उपनिरी . सीताराम बागरी सउनि . अश्विनी यादव , प्र.आर. अंजनी मिश्रा , प्र.आर. 304 शैलेष दमोहिया आर . 706 राजीव परतेती व्दारा मौके पर पहुचकर सूचना की तस्दीक की गयी तो कुछ लोग गौ वंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते ग्राम- दुर्घटी पिपरिया अमेहटा तालाब के पास 05 व्यक्ति ले जाते मिले जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम -1 भोला चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तिघरा खुर्द थाना रीठी , 2 बुध्धू लाल पिता विश्राम बसोर उम्र 40 वर्ष निवासी धरीखेडा थाना रीठी , 3 बादशाह शाह पिता स्तीम शाह उम्र 28 वर्ष निवासी परेवा थाना रीठी , 4 लक्षमनिया पिता भुई चौधरी उम्र 52 वर्ष निवासी तिघरा खुर्द थाना रीठी , 5 राजा राम पिता रामगरीब चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी डांग थाना रीठी जिला कटनी बताये जिनसे गौवंश से संबंधित वैधानिक दस्तावेज मांगे गये जो कोई वैधानिक दस्तावेज जैसे अनुज्ञा पत्र , रशीद , डाक्टरी प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत नहीं किये । मिले हुये गौ वंशो की गिनती करने पर कुल 38 नग गौवंश  पाये गये एवं मौके पर आरोपी राजाराम के पास बिना नं . हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साईकिल मिली जो मौके पर समक्ष गवाहन दीपक मिश्रा एवं संदीप मिश्रा के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया तथा गवाहो की उपस्थिति मे 38 नग गौ वंश मुताबिक जप्ती पत्रक के मौके पर जप्त किया गया गया । आरोपीगणो के विरद्ध धारा 4 , 6 गौ वंश वध प्रतिषेध अधि . 11 क पशु क्रूरता अधि . का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका गौ वंश परिवहन जैसे गंभीर अपराध की रोकथाम मे  पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं  एस डी पी स्लीमनाबाद शालिनी परस्ते के निर्देशन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अजय बहादुर सिह , उपनिरी . सीताराम बागरी , सउनि . अश्विनी यादव , प्र.आर. अंजनी मिश्रा , प्र.आर. 304 शैलेष दमोहिया आर . 706 राजीव परतेती की विशेष भुमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed