अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बहोरीबंद और बिलहरी में दबिश देकर भारी मात्रा में शराब जब्त

अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बहोरीबंद और बिलहरी में दबिश देकर भारी मात्रा में शराब जब्त
कटनी। जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के पालन में थाना बहोरीबंद और चौकी बिलहरी पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी बहोरीबंद अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम ने ग्राम बड़खेड़ा नीम में दबिश देकर भागीरथ यादव पिता जुग्गू यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ा को पकड़ा। उसके कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन और 50 पाव मसाला लाल शराब कुल 90 पाव अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग ₹9,000 है, जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
वहीं, दूसरी ओर बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पाण्डेय ने थाना कुठला प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में कई जगह दबिश दी। कार्रवाई के दौरान ग्राम पिपरिया परोहा से राजेन्द्र कुशवाहा के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब बरामद, ग्राम खरखरी बर्मन ढाबा से 23 पाव देशी प्लेन शराब जब्त, ग्राम खरखरी से सोनेलाल यादव से 20 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की गई।
सभी मामलों में आरोपियों के पास वैध लाइसेंस न होने के कारण धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को ऐसे कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।