पुलिस ने सटोरिया पर की कार्यवाही

शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नया गांधी चौक के पास जयकुमार लालवानी कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों का हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर जयकुमार लालवानी पिता स्व. नारायण दास लालवानी उम्र 34 वर्ष निवासी सिंहपुर रोड के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 230 रुपये ज़ब्त किया गया।