सड़क किनारे खड़े एक दर्जन ट्रकों पर पुलिस नें की चालानी कार्रवाई, ट्रांसपोर्टरों के साथ एसीसी कैमोर और एवरेस्ट कंपनी के अधिकारियों के साथ की बैठक
सड़क किनारे खड़े एक दर्जन ट्रकों पर पुलिस नें की चालानी कार्रवाई, ट्रांसपोर्टरों के साथ एसीसी कैमोर और एवरेस्ट कंपनी के अधिकारियों के साथ की बैठक
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में विगत दो दिनों में कैमोर पुलिस के द्वारा नगर के मुख्य सड़कों के किनारे खड़े करीब एक दर्जन ट्रकों पर सख्त कार्यवाही करते हुए चालानी कार्रवाई की । साथ ही शुक्रवार को थाना परिसर में नगर के सभी ट्रांसपोर्टरों और एसीसी कैमोर और एवरेस्ट कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में ए.सी.सी. कैमोर के जीएम लॉजिस्टिक जितेंद्र सनाढ्य, एवरेस्ट कंपनी के नीरज खरे एवम उमेश कुमार तिवारी एवं करीब एक दर्जन ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक शामिल हुए। पुलिस द्वारा आयोजित बैठक में मोहन ट्रांसपोर्ट कंपनी के लल्लू पटेल, संजय ट्रांसपोर्ट के मिथुन बर्मन , साक्षी ट्रांसपोर्ट के अशोक कुमार, शारदा ट्रांसपोर्ट के कमलेश दहिया , पाठक यार्ड से राजेश भारती, लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट से बीके दिवेदी, सिद्धि विनायक ट्रांसपोर्ट से रईस खान, एसबीटीसी ट्रांसपोर्ट से विनोद बडगैया , नेक्सा सलूशन से कुलदीप गुप्ता , त्रिपाठी ट्रांसपोर्ट से रामेश्वर चतुर्वेदी , संदीप रोड लाइन से चक्रधर तिवारी आरडीआर लॉजिस्टिक से चक्रधर तिवारी, मिश्रा रोडवेज से प्रियांश मिश्रा , किरण रोड लाइन से संजय विश्वकर्मा उपस्थित रहे । बैठक में टीआई कैमोर अरविंद जैन ने आए दिन सड़क किनारे भारी वाहनों के खड़े कर दिए जाने से आम जनता को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए निर्देशित किया कि औद्योगिक नगरी कैमूर में आने जाने वाले मालवाहक भारी वाहन ट्रक, डंपर बलकर इत्यादि सड़क के किनारे नहीं खड़े किए जाएं, साथ ही वाहनों की बिल्टी इत्यादि को ट्रांसपोर्ट ऑफिस में इस तरह से शीघ्र तैयार कराया जाए कि वाहन अधिक समय तक सड़क किनारे ना खड़ा रहे। बैठक में सामूहिक रूप भारी वाहनों को कैमोर नगर की मुख्य सड़क की बजाय वैकल्पिक मार्ग डंपर रोड से निकाय निकाले जाने पर विचार किया गया जिस पर शीघ्र ही अमल लाया जाएगा। कैमोर पुलिस द्वारा जहां एक और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर कठोर चालानी कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्टरों और कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सुचारू यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है। नगर के सभी ट्रांसपोर्टरों ने सुचारू यातायात व्यवस्था में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया।
रिपोर्ट :-दिलीप शुक्ला